सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए क्या नए रेट…

शादियों के सीजन के बीच आज फरवरी के आखिरी दिन सोने-चांदी के भाव में गिरावट है। आज यानी शुक्रवार 28 फरवरी को 24 कैरेट सोना 479 रुपये सस्ता होकर 85114 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला। दूसरी ओर, चांदी 1444 रुपये सस्ती होकर आज चांदी 93601 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
आज 18 और 22 कैरेट गोल्ड के भाव
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 479 रुपये टूटकर 84771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव भी अब 439 रुपये सस्ता होकर 777964 रुपये पर आ गया है। 18 कैरेट का भाव भी 359 रुपये लुढ़ककर 63836 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 280 रुपये गिरकर 49792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।
एमसीएक्स पर 85000 के नीचे आया गोल्ड
दूसरी ओर अगर कमोडिटी मार्केट की बात करें तो एमसीएक्स गोल्ड रेट में शुक्रवार को सुबह के सत्र के दौरान दबाव बना हुआ था। आज, अप्रैल 2025 एक्सपायरी के लिए सोने का वायदा भाव 84,899 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 84,840 रुपये के इंट्राडे लो को छू गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की बिकवाली का दबाव देखने को मिला। स्पॉट गोल्ड की कीमत लगभग 2,868 डॉलर प्रति औंस है, जबकि कॉमेक्स सोने की कीमत एक बार लगभग 2879 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले बंद से लगभग 0.50 प्रतिशत कम है।
फरवरी में अबतक सोना 3028 रुपये उछला
बता दें इस गिरावट के बावजूद फरवरी में अबतक सोना 3028 रुपये उछल चुका है। क्योंकि, 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। अगर इस साल की बात करें तो 2025 में अब तक सोना 9374 रुपये और चांदी 7584 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।