रमजान के बाद इस दिन होगा ईद के चांद का दीदार, आज से ही शुरू कर दें तैयारी

 इस्लाम में ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr 2025) को खास महत्व दिया जाता है। इस दिन को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन को लोग अपनों के साथ मिलकर मनाते हैं और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2025 में ईद-उल-फितर कब मनाई जाएगी।

कब मनाई जाएगी ईद

असल में ईद की तारीख नए चांद के दिखने पर निर्भर करती है। इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक रमजान के अगले महीने यानी शव्वाल का पहला दिन ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है। शव्वाल इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना है। इस प्रकार चांद दिखने के आधार पर इस साल ईद-उल-फितर 30 मार्च 2025 या फिर 31 मार्च 2025 को मनाए जाने की आशंका है। 

क्यों खास है ये ईद-उल-फितर

ईद-उल-फितर नए चांद के दिखने पर निर्धारित है, जो रोजे के समापन के रूप में मनाया जाता है। ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन पर मीठे पकवान जरूरी रूप से बनाए जाते हैं। यह दिन असल में अल्लाह को शुक्र अदा करने और उन्हें याद करने का दिन है।

कैसे मनाते हैं ईद

रमजान शुरू होते ही लोग ईद-उल-फितर की तैयारियां शुरू कर देते हैं। इस दिन पर लोग नए कपड़े पहनते हैं और अपने सगे-संबंधियों को तोहफे देते हैं। साथ ही पारम्परिक रूप से सामूहिक तौर पर नमाज अदा की जाती है।

लोग प्रियजनों और परिवार के साथ दावत का लुत्फ उठाते हैं, जिसमें खजूर और मीठे व्यंजन जैसे सेवई और तरह-तरह के पकवान शामिल होते हैं। इस खास मौके पर लोग गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। साथ ही घर के छोटे सदस्यों को उपहार या कुछ धन ईदी के रूप में दी जाती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker