घरवालों की डांट से नाराज किशोरी ने दी जान

बांदा, जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घरेलू कामकाज को लेकर पिता की डांट से नाराज 15 वर्षीय किशोरी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। रोशनी नाम की किशोरी ने अपने घर से 50 मीटर दूर रामजानकी मंदिर के पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी।
उसे बचाने के लिए पिता चुनूबाद और एक ग्रामीण भी कुएं में उतरे। लेकिन कुएं में अधिक गंदगी होने के कारण वे उसे बचा नहीं पाए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किशोरी के शव को बाहर निकाला। मृतका के भाई लखन ने बताया कि वह सब्जी की ठेली लगाता है। पिता बटाई पर खेती करते हैं।
परिवार में तीन बहनें हैं, जिनमें रोशनी सबसे बड़ी थी। उसकी मां का निधन 10 साल पहले हो चुका था। रोशनी पांचवीं कक्षा तक पढ़ी थी। भाई के अनुसार, पिता ने गोबर ले जाने और छोटी बहन के लिए नाश्ता न बनाने को लेकर डांटा था। इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।