हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही पेपर आउट, परीक्षा केंद्र पर मचा हड़कंप

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Exam 2025) की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं। हालांकि, बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन 12वीं का प्रश्न पत्र आउट हो गया है। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे बाहर इंग्लिश का प्रश्न पत्र आउट हो गया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इंग्लिश का 12वीं का प्रश्न पत्र आउट होने का समाचार नूंह जिले के पुन्हाना से मिल रहा है। बोर्ड के सेक्रेटरी अजय चोपड़ा ने कहा है कि इस मामले की जांच करवा रहे हैं। बता दें कि बोर्ड ने सिक्योरिटी फीचर्स लगाते हुए पुख्ता इंतजाम किए थे, तब भी पेपर आउट हो गया है।