महाशिवरात्रि पर शिव भोला मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

- 24 घंटे का अखंड रामचरित मानस पाठ, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित शिव भोला मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। सुबह ब्रह्म मुहूर्त से मंदिर परिसर में जल चढ़ाने के लिए हजारों भक्तों की कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर में विशेष आयोजन किए गए। शुभम, महेश, शिवम् और अंशु द्वारा 24 घंटे का अखंड रामचरितमानस पाठ शुरू किया गया।
पाठ के बाद भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर के बाहर फूल, मलाई और पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई थीं। पंडित शिवानंद मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए सफाई कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है। सती पूजा के लिए आ रहे भक्तों को प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और पिछली बार से इस बार काफी श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे हैं।
श्रद्धालु शिवम् श्रीवास्तव ने बताया कि वे पहले मनकामेश्वर मंदिर जाते थे। इस बार शिव भोला मंदिर में जल चढ़ाने का अनूठा अनुभव मिला। एक अन्य भक्त राजन शुक्ला ने कहा कि महाशिवरात्रि पर व्रत रखने का विशेष महत्व है। वे भजन संध्या के साथ व्रत रखेंगे। मंदिर परिसर में भक्तों की श्रद्धा और विश्वास से एक आध्यात्मिक माहौल बना हुआ था। लोगों का कहना था कि वे इस पावन दिन का पूरे साल इंतजार करते हैं।