शादी तोड़ने के लिए भेजा अश्लील वीडियो, परिजनों को दी जान से मारने की धमकी

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में सिरफिरे आशिक ने युवती की अश्लील फोटो उसके परिजनों और मंगेतर भेज दी। साथ ही शादी तोड़ने का परिवार वालों पर प्रेशर बना रहा है। परिजनों के विरोध पर जान से मारने की धमकी और अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है।

सआदतगंज पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सआदतगंज निवासी युवती के भाई ने बताया कि बहन की शादी तय होते ही चिनहट निवासी विशाल गौतम बहन को परेशान करने लगा। बहन की 5 फरवरी को गोद भराई होते ही फोन करके धमकी देने लगा कि बहन की शादी तोड़ दो, वरना उसकी अश्लील वीडियो और फोटो होने वाले बहनोई को भेज देगा। परिजनों ने इज्जत के खातिर कोई कार्रवाई नहीं की और उसको समझाने की कोशिश की।

युवती के भाई ने बताया कि 20 फरवरी को विशाल ने फोन पर धमकी देने के बाद बहन के अश्लील फोटो और वीडियो होने वाले बहनोई को भेज दी। साथ ही उन्हें बहन के विषय में गलत जानकारी देकर शादी तुड़वाने की कोशिश भी की। परिवार पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहा है। सआदतगंज पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker