वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़,यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिना नंबर प्लेट की कार में 2 आरोपी पकड़े

नोएडा, ग्रेटर नोएडा की जेवर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हरियाणा से चोरी की ईको कार बरामद की है। यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक ईको कार दिखाई दी। कार में दो लोग सवार थे। जब पुलिस ने उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो वे दिखा नहीं पाए। पूछताछ में आरोपियों ने कार को हरियाणा से चोरी करना कबूल किया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान बुलंदशहर के प्रशांत और जेवर के गोलू उर्फ योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की कार की नंबर प्लेट भी बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर से वाहन चोरी कर अन्य जगहों पर बेच देते थे। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।