चैंपियंस ट्रॉफी में विदेशियों को अगवा करने की साजिश, पाकिस्तानी खुफिया विभाग का अलर्ट

पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) की नई साजिश को लेकर बड़ा दावा किया है। इसमें कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 देखने आने वाले विदेशियों के अपहरण की तैयारी है। इसके बदले उनसे फिरौती के तौर पर मोटी रकम वसूली जाएगी। माना जाता है कि यह आतंकी संगठन खासतौर से चीनी और अरब नागरिकों को टारगेट करता है। पाकिस्तानी आईबी की चेतावनी में कहा गया, ‘आईएसकेपी के लड़ाके ऐसे बंदरगाहों, हवाई अड्डों, कार्यालयों और होटलों की निगरानी कर रहे हैं जहां इन देशों के आगंतुकों की आवाजाही संभव है।’

खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, ISKP के गुर्गों ने शहरों के बाहरी इलाकों में कई मकानों में किराए पर लेने की योजना बनाई है। वे जानबूझकर ऐसी जगहों का चयन करते हैं जहां सीसीटीवी कैमरे न लगे हों। ये ऐसे इलाके हैं जहां पर केवल रिक्शा या मोटरसाइकिल से पहुंचा जा सकता है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि अगवा करने के बाद रात में अंधेरे में ले जाकर लोगों को इन ठिकानों पर बंधक बनाया जाएगा। यह चेतावनी ऐसे समय में जारी हुई है, जब अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पाकिस्तान पर सवाल उठ रहे हैं। पहले भी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को हल्के में लेने के आरोप इस्लामाबाद पर लग चुके हैं।

जब लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुआ हमला

गौरतलब है कि पिछले साल शांगला में चीनी इंजीनियरों पर हमला हुआ था। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर अटैक किया गया। इन घटनाओं के चलते पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियों पर अक्सर संदेह पैदा होता रहा है। इस बीच, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी (GDI) ने भी आईएसकेपी की ओर से हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। उसने गुट से जुड़े कुछ लापता गुर्गों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। ISKP से जुड़े अल अजैम मीडिया की ओर से बीते साल 19 मिनट का एक वीडियो जारी हुआ। इसमें दावा किया गया कि क्रिकेट मुसलमानों के खिलाफ इंटेलेक्चुअल वार का एक पश्चिमी टूल है। यह खेल राष्ट्रवाद और प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देता है, जो कि इस्लाम की जिहादी विचारधारा के खिलाफ है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने के लिए तालिबान की भी आलोचना की गई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker