तेज रफ्तार स्कूटी ने ली युवक की जान, सड़क पार करते समय मारी टक्कर, 2 घायल

बांदा, जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। कमासिन थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को हुई इस घटना में तेज रफ्तार स्कूटी ने सड़क पार कर रहे पिंटू को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को कमासिन सीएचसी में भर्ती कराया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है। मृतक के परिजनों ने स्कूटी चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि स्कूटी चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर मामले की जांच शुरू कर दी है।