कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

लखनऊ, लखनऊ में ठाकुरगंज इलाके में एक ई-रिक्शा चालक को शुक्रवार देर रात कार ने रौंद दिया। जिससे उनकी ट्रामा में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी तरफ घटना होते ही लोगों की भीड़ एकत्र देख चालक कार लेकर भाग निकला। सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। पुलिस कार नंबर के आधार पर चालक के विषय में जानकारी जुटा रही है। ठाकुरगंज के नगरिया निवासी ई-रिक्शा चालक फवाद अली (45) की शुक्रवार रात कार की टक्कर से मौत हो गई थी।
भाई काशिफ अली ने बताया कि एक युवक ने फोन कर भाई के दुर्घटना में घायल होने की सूचना दी थी। उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। भाई की शादी नहीं हुई थी। वह अकेले ही रहते थे। आसपास के लोगों से पूछताछ में जानकारी हुई कि काले रंग की कार से दुर्घटना हुई। जिसको यशराज त्रिपाठी नाम का युवक चला रहा था। ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक गाड़ी नंबर के आधार पर चालक यशराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।