उत्तराखंड में झमाझम बारिश, कई जिलों में बर्फबारी, जाने अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

देहरादून में गुरुवार मौसम सुबह से ही बदला रहा। दिन में हल्की और रात के समय झमाझम बारिश हुई। पर्यटक स्थल धनोल्टी में इस सीजन में तीसरी बार बर्फबारी हुई है। देहरादून में बारिश के साथ ही चकराता के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। इससे स्थानीय कारोबारियों को व्यापार बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है। यहां गुरुवार सुबह करीब दस बजे हल्की बर्फबारी हुई। इसकी सूचना मिलते ही पर्यटकों ने भी धनोल्टी का रुख किया।

बर्फबारी की वजह से न सिर्फ कारोबारी बल्कि काश्तकारों को भी उम्मीद बंधी है। धनोल्टी स्थित होटल सिटी पैलेस के मैनेजर जगदीश सेमवाल ने बताया कि यहां गुरुवार सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। वहीं चकराता की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई। मसूरी में गुरुवार सुबह से ही मौसम बदला रहा। आसमान में गहरे काले बादल छाए रहे। साथ ही दिनभर बारिश होती रही। देर रात मसूरी में भी तेज बारिश हुई।

दून में बारिश से हुई ठंड, 6.6 डिग्री गिरा पारा

देहरादून। दून में गुरुवार को सुबह से ही मौसम बदल गया। मौसम विभाग के मुताबिक दून में 12 घंटे के भीतर 3.6 एमएम बारिश हुई। वहीं दून का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि बुधवार को तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को हुई बारिश से एक बार फिर ठंड का अहसास कराया लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े।

अगले 3 दिन मौसम कैसा

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 24-48 घंटों तक देखने को मिलेगा। इस दौरान बर्फबारी होती रहेगी। बर्फबारी के साथ ही कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के कई इलाकों का तापमान नीचे जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker