हॉस्टल बाथरूम में कक्षा 5 के छात्र का शव मिला

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद स्थित सफा पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में कक्षा पांच के छात्र का शव फांसी से लटका मिला। छात्र की पहचान खान अल्तमस (15) के रूप में हुई। साथी छात्रों ने शव देखकर स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बस्ती के पैकुलिया का रहने वाला खान अल्तमस (15) का शव गुरुवार सुबह बाथरूम में लटकता मिला।
इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। परिजनों की शिकायत और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मलिहाबाद इंस्पेक्टर बैजनाथ ने बताया कि छात्र तीन दिन पहले छत के रास्ते कुछ दोस्तों के साथ कूदकर सिगरेट पीने गया था। स्कूल प्रबंधन ने जानकारी होने पर उसको दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत दी थी। साथ ही परिजनों को सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद छात्र गुमशुम रहने लगा। आशंका है कि इसी के चलते उसने सुसाइड कर लिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूछताछ में साथियों ने बताया कि स्कूल में सिगरेट पीने की जानकारी होने के बाद से अल्तमस परेशान था। प्रधानाचार्य ने उसके बस्ती के पैकोलिया गांव निवासी भाई को सूचना दे दी थी। वह कह रहा था कि भइया आएंगे तो मारते हुए घर ले जाएंगे। इसी के चलते दो दिनों से किसी से कुछ नहीं बोल रहा था।