बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा से भड़का अमेरिका, सख्त कार्रवाई की उठी मांग

बांग्लादेश में जारी हिंसा और मानवाधिकार हनन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो रही है। अब अमेरिका के न्यू हैम्पशायर स्टेट असेंबली ने एक अहम प्रस्ताव पारित कर व्हाइट हाउस, कांग्रेस और स्टेट डिपार्टमेंट से अपील की है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए। खासतौर पर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता जाहिर की गई है। यह प्रस्ताव ऐसे वक्त में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर थे, जिससे साफ संकेत मिलता है कि बांग्लादेश के अंदरूनी हालात पर वैश्विक नजर टेढ़ी हो रही है और भारत का पक्ष मजबूत होता दिख रहा है।

13 फरवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर थे तब न्यू हैम्पशायर स्टेट असेंबली में प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव को रिपब्लिकन प्रतिनिधि अबुल बी. खान ने पेश किया, जबकि डग थॉमस और जोना व्हीलर ने इसका समर्थन किया। यह पहला मौका है जब किसी अमेरिकी विधायी निकाय ने मौजूदा बांग्लादेशी हालात पर ऐसा कोई रुख अपनाया है।

ट्रंप प्रशासन से कड़े कदम उठाने की अपील

प्रस्ताव में ट्रंप प्रशासन से अपील की गई है कि वह बांग्लादेश में जारी हिंसा पर सख्त कदम उठाए, खासतौर पर धार्मिक अल्पसंख्यकों और अवामी लीग से जुड़े राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ हो रहे हमलों को रोके। इसमें हत्या, गिरफ्तारी, घरों और मंदिरों की तबाही जैसी घटनाओं का जिक्र किया गया है। खासतौर पर हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदायों पर बढ़ते हमलों को लेकर चिंता जताई गई है।

इसके अलावा, प्रस्ताव में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा धार्मिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाने, बांग्लादेश के संस्थापक से जुड़ी इमारतों को ढहाने और सांस्कृतिक हस्तियों और पत्रकारों पर हमलों की निंदा की गई है। पुलिस अधिकारियों पर हो रहे हमलों और सरकार समर्थकों की हत्या पर भी गंभीर चिंता जताई गई है। प्रस्ताव में अमेरिका से मांग की गई है कि वह इन घटनाओं की जांच कराए और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को जवाबदेह बनाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker