फाल्गुन महीने में कब है दुर्गा अष्टमी, जाने शुभ मुहूर्त एवं योग

प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि मां दुर्गा को समर्पित है। इस शुभ तिथि पर जगत की देवी मां दुर्गा की पूजा-भक्ति की जाती है। साथ ही अष्टमी का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही साधक पर मां दुर्गा की कृपा बरसती है।

अतः साधक प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा की भक्ति भाव से पूजा करते हैं। इस समय मां को प्रिय फूल, फल और प्रसाद अर्पित करते हैं। ज्योतिष भी सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए मां दुर्गा की पूजा करने की सलाह देते हैं। आइए, आइए, दुर्गा अष्टमी का शुभ मुहूर्त एवं योग (Masik Durgashtami 2025 Date) जानते हैं

मासिक दुर्गाष्टमी शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 06 मार्च को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर होगी। वहीं, अष्टमी तिथि की समाप्ति 07 मार्च को सुबह 09 बजकर 18 मिनट पर होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है। अतः 07 मार्च को फाल्गुन माह की दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी।

दुर्गा अष्टमी योग

ज्योतिषियों की मानें तो फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर भद्रावास का संयोग बन रहा है। यह संयोग सुबह सुबह 10 बजकर 50 मिनट से लेकर रात सुबह 10 बजकर 01 मिनट तक है। इस दौरान जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी संकटों से मुक्ति मिलेगी।

पंचांग

  • सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 41 मिनट पर
  • सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 24 मिनट पर
  • चंद्रोदय- सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर
  • चंद्रास्त- देर रात 01 बजकर 37 मिनट पर
  • ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 03 मिनट से 05 बजकर 52 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 17 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 22 मिनट से 06 बजकर 46 मिनट तक
  • निशिता मुहूर्त- रात 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक 
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker