अडानी केस में भारत से मदद मांग रहा अमेरिका, जानिए पूरा मामला…

भारतीय कारोबारी गौतम अडानी समेत अन्य लोगों के खिलाफ अमेरिका में जारी कार्रवाई तेज हो गई है। खबर है कि अब अमेरिका के SEC यानी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन की तरफ से भारत से मदद मांगी गई है। SEC चाहता है कि भारत इस मामले में जांच में सहयोग करे। फिलहाल, इसे लेकर भारतीय अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, SEC ने अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ जारी रिश्वतखोरी मामले की जांच के लिए भारतीय अधिकारियों से संपर्क साधा है। यह मामला 265 मिलियन डॉलर की घूस से जुड़ा हुआ है। आयोग की तरफ से न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बताया गया है कि गौतम और सागर अडानी को शिकायत सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी है।

साथ ही बताया है कि वो भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय से सहयोग मांग रहे हैं। बीते साल नवंबर में अडानी समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए थे कि 2020 से 2024 के बीच सोलर एनर्जी को कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत दी गई थी। अभियोग पत्र में कहा गया था कि अडानी ने अमेरिकी निवेशकों को गुमराह किया था।

इधर, अडानी समूह की तरफ से इन तमाम आरोपों से इनकार कर दिया गया था। बीते साल दिसंबर में ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि अमेरिका में अडानी से जुड़े कानूनी मामले में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा था, ‘यह कानूनी मामला है, जिसमें निजी कंपनियां और लोग और अमेरिका का न्याय विभाग शामिल है।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker