भाजपा के विधायक रविंद्र नेगी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लगाया बड़ा आरोप, जाने क्या कहा…

दिल्ली के पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र नेगी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर एक बड़ा आरोप लगाया है। विधायक रविंद्र नेगी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था।
मनीष सिसोदिया पर लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि मनीष सिसोदिया विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी (AC,TV) टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान सब चुरा ले गए।
रविंद्र नेगी लिखते हैं कि इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे।
भाजपा ने इस बार जीतीं 48 सीटे
बता दें कि हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा ने 70 सीटों में से 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। हालांकि, बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता हासिल की है।
AAP के खाते में आईं सिर्फ 22 सीटें
वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) 70 में से सिर्फ 22 सीटें ही मिली हैं। उधर, भारतीय जनता पार्टी अब मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुटी हुई है।
20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। शाम के साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाएगी। सीएम के साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे।