इस साल की इन पांच फिल्मों को छावा ने छोड़ा पीछे, 4 दिन में ही किया जबरदस्त कलेक्शन…

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिलहाल एक ही मूवी अपना जलवा बिखेर रही है और वह कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की बहुचर्चित मूवी छावा है। ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत हासिल करने वाली छावा ने रिलीज के 4 दिन में कमाई के मामले में धूम मचा दी है। 

इस मामले में छावा ने इस साल रिलीज होने वाली 5 मूवीज को कोसों दूर पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि छावा ने किन-किन फिल्मों के नेट कलेक्शन को चौपट कर डाला है। 

छावा ने इन 5 मूवीज को छोड़ा पीछे

साल 2024 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से बॉलीवुड मूवीज के लिए मिला-जुला रहा। नए साल 2025 की शुरुआत भी ठीकठाक रही, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर छावा की धमाकेदार एंट्री से पुराना दौर वापस आता दिख रहा है।

रिलीज के महज पहले 4 दिन में छावा ने इस साल रिलीज होने वाली 5 बड़ी मूवीज को कुल कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है, उसकी लिस्ट इस प्रकार है- 

   फिल्म    कलेक्शन
   छावा   145.53 करोड़*
  स्काई फोर्स   129.95 करोड़
   देवा    31.43 करोड़
  इमरजेंजी    16.52 करोड़
   फतेह    12.60 करोड़

बता दें कि फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के इन आंकड़ों की जानकारी बॉलीवुड हंगामा के आधार पर ली गई है। इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि छावा कमाई के मामले में बुलैट ट्रेन की स्पीड से भागी है। 

छावा का कलेक्शन ग्राफ 

इसके अलावा गौर किया जाए छावा के दिन प्रतिदिन के कलेक्शन ग्राफ की तरफ तो ओपनिंग वीकेंड गुजरने के बाद भी मंडे को विक्की कौशल की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कमाई की है। आइए एक नजर छावा के बिजनेस ग्राफ पर डालते हैं- 

  • पहला दिन- 33.10 करोड़
  • दूसरा दिन- 39.30 करोड़
  • तीसरा दिन- 49.03 करोड़
  • चौथा दिन- 24.10 करोड़
  • टोटल- 145.53

छावा की इस परफॉर्मेंस को देखकर ये कहा जा सकता है कि छावा इस साल की पहले ऐसी हिंदी मूवी बनेगी, जो बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा टच करेगी। इसके अलावा 4 दिन में सबसे अधिक कमाई करने के मामले में छावा विक्की कौशल के करियर की इकलौती मूवी भी बन गई है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker