हाइवे पर BMW और फॉर्च्यूनर से खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने पर 2 गिरफ्तार

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो युवकों को स्टंट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करके उनकी लग्जरी कारों को जब्त कर लिया है। स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद हैदराबाद पुलिस ने यह कदम उठाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजेंद्र नगर और मलकपेट के रहने वाले दोनों युवकों को पकड़ा है।
हाईवे के बीच घुमाई गोल-गोल कार
पुलिस के मुताबिक हैदराबाद आउटर रिंग रोड पर एक छात्र ने अपनी फॉर्च्यूनर कार से स्टंट किया। उसने हैंडब्रेक का इस्तेमाल करके पूरी कार को हाइवे के बीचोंबीच गोल-गोल घूमा दिया। घटना नौ फरवरी की बताई जा रही है। एक बीएमडब्ल्यू कार ने भी ऐसा ही स्टंट किया। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है।
नंबर प्लेट हटा किया स्टंट
राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश की। मगर दोनों युवकों ने अपनी कारों से नंबर प्लेट हटा दी थी ताकि पुलिस उन तक पहुंच न सके। पुलिस के मुताबिक स्टंट की घटना आउटर रिंग रोड पर शमशाबाद के पास की है। यहां लगे एक कैमरे में स्टंट की घटना कैद हो गई। फुटेज में दोनों के चेहरा दिखने से पुलिस का काम आसान हो गया।
आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने मलकपेट के रहने वाले 25 वर्षीय जोहैर सिद्दीकी और राजेंद्रनगर निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद अबदुल्ला को गिरफ्तार किया है। दोनों को सोमवार को पकड़ा गया है। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल दोनों लग्जरी कारों को भी जब्त कर लिया है।
बाइक से स्टंट का वीडियो भी वायरल
कुछ दिन पहले तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनर ने एक वीडियो साझा किया था। इसमें एक लड़का बाइक से हाइवे पर खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। पीछे की सीट पर एक लड़की बैठी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ये हैं वो पागलपन भरी बातें, जो हम वेलेंटाइन डे के नाम पर करते हैं। कुछ जोड़े सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो क्या होगा? सज्जनर ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए सड़कों पर जोखिम भरे स्टंट करना खतरनाक है।