जानिए कौन थे संत वेलेंटाइन, जिनकी याद में मनाया जाता है प्यार का दिन

हर साल 7 फरवरी को रोज डे के साथ प्यार का सप्ताह मनाने की शुरुआत हो जाती है, जिसे वेलेंटाइन वीक के नाम से जाना जाता है। इस क्रम में प्रपोज डे, चॉकलेट डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वेलेंटाइन डे (Valentines Day 2025) मनाया जाता है।

इस सभी में वेलेंटाइन डे को सबसे खास माना जाता है, जिसे कई देशों में बड़े ही खास तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वेलेंटाइन डे असल में एक संत के बलिदान से जुड़ा है।

कौन थे वेलेंटाइन

वेलेंटाइन डे मनाने के पीछे कई किंवदंतियां मिलती हैं, लेकिन सबसे लोकप्रिय संत वेलेंटाइन (Saint Valentine) की कहानी है, जिसके अनुसार वह तीसरी शताब्दी में एक रोमन पादरी थे। रोमन के सम्राट क्लॉडियस द्वितीय का मानना था कि सैनिक प्यार करने लगेंगे, तो इससे उनका ध्यान भटक सकता है, वहीं अकेले रहकर वह बेहतर लड़ सकते हैं।

इसलिए उन्होंने सैनिकों के विवाह पर रोक लगा दी थी। इस दौरान संत वेलेंटाइन ने चौरी-छिपे कई सैनिकों की शादी करवाई थी। एक दिन उन्हें पकड़ लिया गया, जेल में डाल दिया गया। 269 ई. में 14 फरवरी को उन्हें मौत की सजा दी गई।

इस तरह हुई शुरुआत

संत वेलेंटाइन प्यार का प्रचारक थे, इसलिए लोगों ने यह माना की उन्होंने दुनिया को प्यार का संदेश देने के लिए अपने प्राणों की बलि दी है। इसलिए 14 फरवरी का दिन प्यार के दिन के रूप में सेलिब्रेट करने के लिए वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन के बाद से ही रोम समेत दुनियाभर में प्यार का दिन मनाया जाने लगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker