विधानसभा का बजट सत्र 18 से, 20 फरवरी को पेश होगा बजट

  • इस बार सत्र लम्बा चलने और हंगामेदार होने आसार
  • सदस्यों को अपनी बात कहने का पूरा मौका मिलेगा-महाना

लखनऊ, यूपी असेम्बली का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा। यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना सत्र को शांतिपूर्ण चलाना चाहते हैं, वे इस दिशा में सदैव ही सक्रिय रहते हैं।उन्होंने कहा कि विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। सत्र के दौरान सदन 5 मार्च तक चलेगा। पक्ष हो या विपक्ष, सभी सदस्यों को सदन में अपनी बात कहने का पूरा अवसर दिया जाएगा।सदन में सदस्यों को अपनी बात रखने का पूरा मौका हम देने का प्रयास करते हैं। जिस तरह से पक्ष और विपक्ष की तैयारी चल रही है, उससे साफ झलक रहा है कि इस बार 16 दिनों तक चलने वाले सत्र के हंगामेदार होगा।

सदन शांतिपूर्ण चलाने खातिर कवायद चल रही है। 18 फरवरी को सत्र का शुभारंभ विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगा।जहाँ सत्ता पक्ष ने जोरदार तैयारी की है, वही विपक्ष भी तैयारी में जुट गया है। प्रयागराज महाकुंभ में हादसे, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विपक्ष की सदन में सरकार को घेरने की रणनीति है। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आक्रामक तेवरों को देखते हुए साफ है कि इस मुद्दे पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में खींचतान होगी।

बजट अभिभाषण के विरोध की भी विपक्ष ने तैयारी की है। इस बार यूपी का बजट लगभग आठ लाख करोड़ रुपये का हो सकता है, यह केंद्रीय बजट का लगभग 16 फीसदी होगा। बजट में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य को बढ़े हुए आवंटन को शामिल किया जाएगा। केंद्र का मध्यम वर्ग पर फोकस है, इसलिए प्रदेश के बजट में भी असर दिखेगा। किसानों के कल्याण के लिए बजट की मोटी धनराशि का प्रावधान होगा। तकनीक, रोजगार और बुनियादी ढांचे पर होने वाले खर्च के मद में भी ज्यादा बजट होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker