संत रविदास जयंती पर सीएम योगी ने किया नमन

- कहा कर्म में विश्वास रखते थे संत रविदास
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के रविदास मंदिर, जाफरखेड़ा, कानपुर रोड पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए। सीएम योगी ने संत रविदास जी की शिक्षाओं को नमन करते हुए कहा कि वे आत्मशुद्धि और कर्म को सर्वोच्च स्थान देते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संत रविदास की जन्मभूमि को भव्य स्वरूप दिया गया है।
सीएम योगी ने आगे कहा संत रविदास कर्म और भक्ति के प्रतीक हैं। काशी में संत रविदास जी की भव्य प्रतिमा और पार्क बनाए गए हैं। उनका जीवन समाज को एकजुट करने और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने भजन-कीर्तन और सत्संग में भाग लिया।