महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ, माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर चल रहे महाकुंभ में शामिल होने आए श्रद्धालुओं, संतों और प्रदेशवासियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने बधाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई! महाकुंभ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो।
मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ष्माघे मासि सिते पक्षे, यः कुर्यात् स्नानदानकम्। स याति परमं स्थानं, यत्र गत्वा न शोचति स्नान, दान एवं यज्ञ के पावन पर्व माघी पूर्णिमा की पूज्य संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं एवं समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, स्नान, दान और लोक आस्था के पावन पर्व माघ पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान श्री हरि विष्णु के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली का वास हो, यही कामना है।