हाईस्कूल पास युवाओं के लिए खुशखबरी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

  • डाक विभाग में 21413 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ, 10वीं पास यानि हाईस्कूल उत्तीर्ण कर सरकारी नौकरी की मिल सकती है। भारतीय डाक विभाग ने हाईस्कूल पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक यानि जीडीएस पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।21,413 पदों पर भर्तियां की जानी है,ये पद देश के विभिन्न राज्यों में भरे जानें हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मार्च है। ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्तियां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के लिए हैं.।

पदों की संख्या सबसे ज्यादा यूपी और उसके बाद तमिलनाडु के लिए है। आवेदन करने के बाद कैंडिडेट 6 मार्च से 8 मार्च तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए, आवेदक को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और स्थानीय भाषा की समझ होनी चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी के 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी गई है।

जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन फीस जमा करना होगा। एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है। वेबसाइट पदकपंचवेजहकेवदसपदम.हवअ.पद पर जाएं,होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें। डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें। एक बार क्रॉस चेक करें और सबमिट करें चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयारी की गई मेरिट के जरिए होगा।मेरिट के जरिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन मे मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker