स्मैक के साथ लड़का हुआ गिरफ्तार, यहां करने की थी डिलीवरी

हल्द्वानी के मुखानी पुलिस ने 12.35 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पृथ्वी राज थापा निवासी पीलीकोठी मुखानी के रूप में हुई। एसओ विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर दूसरी ओर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मामलों में तीन वाहनों से 140 किग्रा गांजा बरामद किया है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि देघाट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस व एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। केदार पुल के पास स्याल्दे की ओर से दो वाहन आते दिखाई दिए। तलाशी ली गई तो पिकअप वाहन से 85.076 और कार से 31.282 कुल 116 किग्रा गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में पिकअप चालक ने अपना नाम सुन्दर सिंह निवासी ग्राम कमान मेटेला, देघाट और कार चालक ने खीम सिंह निवासी घटगाड़ नहलगैर, घुघती देघाट बताया। वहीं दूसरे मामले में भतरौंजखान पुलिस ने मध्य रात्री मोहान बेरियर के पास वाहनों की तलाशी ली।बिना नंबर कार में बैठे निक्कू निवासी मोहम्मदपुर, थाना पाकवाड़ा मुरादाबाद यूपी से 14.485 किग्रा गांजा बरामद हुआ। एसएसपी ने बताया आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा े गया है।