हरिद्वार में डॉक्टर हत्याकांड के तीन आरोपितों से पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली

जिला अस्पताल के संविदा चिकित्सक की हत्या के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दो आरोपितों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल समेत अन्य अधिकारी गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में जुटे थे।

बीते 31 जनवरी को बहादराबाद क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में एक खेत में शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान डॉक्टर गोपाल गुप्ता निवासी लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई थी। डॉ गोपाल जिला अस्पताल में पिछले एक साल से संविदा पर तैनात थे और 30 जनवरी को उनकी संविदा का अंतिम दिन था।

जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो संदिग्ध डॉ गोपाल गुप्ता के पीछे-पीछे जाते हुए नजर आए थे। बाद में यही दोनों संदिग्ध शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिए। पुलिस उनका हुलिया चिह्नित कराते हुए तलाश में जुटी थी। इस बीच मंगलवार देर रात संदिग्धों के बहादराबाद क्षेत्र में होने की सूचना मिली।

पुलिस को देखते ही की फायरिंग

बाइक से कलियर की तरफ से कर कॉलेज की ओर आ रहे संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार और कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने के लिए ललकारा। मगर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी इस बीच पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीसरे आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

घायल आरोपितों के नाम मुदस्सिर और समीर बताए गए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेते हुए पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की। विस्तृत पूछताछ के बाद बुधवार दोपहर तक चिकित्सक की हत्या का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दो बदमाश मुदस्सिर व समीर निवासीगण देवबंद, सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी है। जबकि तीसरा बदमाश अशरफ निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि उनके कब्जे से डॉक्टर गोपाल गुप्ता की मोटरसाइकिल व अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker