कॉमेडी फिल्म लैला की रिलीज से पहले मचा विवाद, लोगों ने बॉयकॉट की कर रहे मांग

कॉमेडी फिल्म लैला (Laila) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। एक ओर लैला दो दिन में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, दूसरी ओर लोग सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट की डिमांड कर रहे हैं। ‘बॉयकॉट लैला’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म के लीड एक्टर विश्वक सेन (Vishwak Sen) ने फैंस से माफी भी मांगी है।

दरअसल, हुआ यूं कि लैला के प्री-रिलीज इवेंट में साउथ एक्टर पृध्वी राज (Prudhvi Raj) ने एक विवादित राजनीतिक बयान दे दिया। लैला में मेकला सट्टी की भूमिका निभा रहे पृध्वी ने इवेंट में 11 बकरियों का जिक्र किया जिसे लोगों ने वाई एस जगन के नेतृत्व वाली YSRCP सरकार पर कटाक्ष समझा। उनके इसी बयान को लेकर विवाद चल रहा है और लोग सोशल मीडिया पर लैला के बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहे हैं।

विश्वक सेन के पोस्टर्स से भी मचा बवाल

सिर्फ पृध्वी राज के बयान ही नहीं, बल्कि लैला के एक पोस्टर्स को भी राजनीति से जोड़कर लोग बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। दरअसल, विश्वक ने सोशल मीडिया पर लैला के दो पोस्टर्स शेयर किए। येलो पोस्टर को लोगों ने TDP पार्टी से जोड़कर देखा और लाल पोस्टर को जना सेना पार्टी से देखा। हालांकि, विश्वक ने साफ किया कि लैला के पोस्टर्स का राजनीति से कोई कनेक्शन नहीं हुआ है। यह सिर्फ फिल्म का थीम है।

मालूम हो कि इससे पहले विश्वक सेन ने पृध्वी राज के बयान पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, “पृध्वी ने जो कहा, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।” उन्होंने यहा भी था कि जब पृध्वी ने यह बयान दिया, उस वक्त अभिनेता वहां मौजूद नहीं थे। अगर वह वहां होते तो शायद उन्हें ऐसा बयान देने नहीं देते। 

कब रिलीज होगी फिल्म?

लैला फिल्म 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विश्वक सेन ने डबल किरदार निभाया है, जबकि आकांक्षा शर्मा उनकी लव इंट्रेस्ट बनी हैं। यह एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन राम नारायण ने किया है। इसका निर्माण साहू गरपति ने शाइन स्क्रीन्स के तहत किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker