फरवरी के दूसरे हफ्ते में 27 डिग्री पार हुआ तापमान, अगले 5 दिन ऐसे रहेगा उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड के दूसरे हफ्ते में राजधानी देहरादून का पारा 27 डिग्री के पार पहुंच गया। कई मैदानी शहरों में पारे में इजाफा रहा है। मौसम विभाग में अगले 5 दिनों तक बारिश का कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है। लेकिन, 16 फरवरी से बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं देहरादून दून में मंगलवार को तेज धूप खिली और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री तक ज्यादा पहुंच गया। दून में तापमान इस सीजन में पहली बार 27 के पार पहुंचा। जो 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश जिलों में धूप खिली रही।
कुछेक जिलों में बादल रहे। रात को जरूर ठंडी हवाएं चली और सर्दी में इजाफा हो गया। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार है और अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
ऐसा रहा तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 27.2 8.6
पंतनगर 24.6 6.2
मुक्तेश्वर 19.6 5.0
नई टिहरी 17.5 7.1
ऊनी कपड़ों की मांग घटी
ऊनी कपड़ों की मांग 60 फीसदी घटी है। नैनीताल में आमतौर पर नवंबर से मार्च तक ठंड रहती है| जिसके चलते यहां पहुंचने वाले पर्यटक ऊनी कपड़ों की खूब खरीदारी करते हैं| लेकिन इस बार बारिश और बर्फ़बारी न होने के कारण ठंड में बढ़ोतरी नहीं हुई| मौसम के इस बदलाव के चलते पर्यटक भी कम ही दिखाई दे रहे हैं|
जिसका सीधा असर ऊनी कपड़ों के बाजार पर पड़ रहा हैl गर्म कपड़ों की मांग में कमी आने लगी है| कपड़ा व्यापारी पीयूष ने बताता की इस बार जनवरी से ही गर्म कपड़ो की मांग घट गयी है l बीते सालों की तुलना में इस साल 60 फीसदी कारोबार में कमी आयी है।