बिहार में नौकरी का झांसा देकर दिव्यांग युवती से की हैवानियत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिहार के पूर्वी चंपारण में दिव्यांग युवती से हैवानित की खबर है। नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने एक दिव्यांग युवती से लगातार छह वर्षों तक शारीरिक शोषण किया है। जब युवती गर्भवती हुई तो युवक ने उसने शादी का आश्वासन दिया। इसी दौरान दिव्यांग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। उस समय तक युवक उसे झांसा देता रहा। झांसा देने वाला युवक ओलाहा लोहार पट्टी गांव का रहने वाला तारबाबू महतो का पुत्र अमित कुमार है। मामले में पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित युवती ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

उसने कहा है कि वर्ष 2018 में मोतिहारी अपने मां का इलाज कराने गई थी। जहां ओलाहा लोहार पट्टी के रहने वाले तारबाबू महतो के पुत्र अमित कुमार से मुलाकात हुई। उसने विश्वास दिलाया कि आप दिव्यांग है।आपको नौकरी मिल जाएगी। उसके बाद युवती अमित के संपर्क में आ गई। फोन पर बात होने लगी। उसने नौकरी दिलाने व शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा।इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने शादी का दबाव बनाया। लेकिन वह टालता गया। उसने एक बच्ची को जन्म दी। अब युवक दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी में है।

इधर उसे जब जानकारी मिली कि अमित दूसरे जगह शादी करने की तैयारी में है तो वह तीन फरवरी को उसके घर गई। जहां अमित, उसके पिता तरबाबू महतो, माता उजाला देवी, बहन प्रियंका देवी, शैल देवी, अमित कुमार ने मारपीट कर उसके गले से सोने की चैन छीनकर भगा दिया। उसने बताया कि वे सब हत्या करने की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

इस मामले में थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। युवती से पूरी जानकारी ली जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker