रणवीर इलाहबादिया ने समय रैना के शो में सारी हदें की पार, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट इन दिनों सुर्खियों में है। युवाओं के लिए उनका शो मनोरंजन का एक सोर्स जरूर है, लेकिन उन लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो फूहड़ता की हद पार करने का आरोप इस शो पर लगाते हैं। इस बीच एक बार फिर शो विवादों में पड़ गया है। समय के शो की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है।
इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट शो में बतौर जज आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा जैसे लोग नजर आए। इसके अलावा, शो में पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को भी देखा गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने शो को देखने के बाद अपूर्वा और रणवीर की कॉमेडी पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कह दिया कि लोगों ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर दी है।
रणवीर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में अभद्र भाषा का हद से ज्यादा इस्तेमाल पर सोमवार को मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र के महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है। बता दें कि इस शिकायत के जरिए यूट्यूबर रणवीर इलहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
इस कमेंट की वजह से खड़ा हुआ बवाल
समय रैना के शो में भाषाओं की मर्यादाओं को लांघने के आरोप पहली बार नहीं लगे हैं, लेकिन इस बार तो रणवीर और अपूर्वा ने मिलकर रिश्तों की गरिमा का भी लिहाज नहीं किया। सोशल मीडिया पर शो का वह क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर इलाहाबादियाकंटेस्टेंट्स से उसके माता-पिता से जुड़ा एक अभद्र सवाल पूछते नजर आते हैं, जिसे यहां लिखना उचित नहीं है।
लोगों ने द इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर कॉमेडी की आड़ में फूहड़ता फैलाने का आरोप लगाया है। वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और बिजनेसमैन रणवीर इलाहाबादियाको आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। इसके बाद अब वह कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का फायदा उठाने का लगा आरोप
जाने-माने लेखक और स्टोरीटेलर नीलेश मिश्रा ने समय रैना के शो की वीडियो को एक्स पर शेयर किया। इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनके शो में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी किया जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है।

सोनी टीवी को ऐसे लोगों को बुलाने पर लगाई लताड़
एक यूजर ने सोनी टीवी पर भी सवाल किए हैं, क्योंकि हाल ही में समय रैना कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिल रही है कि ऐसे लोगों को पॉपुलर टीवी शोज पर क्यों बुलाया जाता है।