कटक में फ्लडलाइट्स का टावर बंद होने पर BCCI का उड़ा मज़ाक, पाकिस्तान ने कही यह बात

इंडिया और इंग्लैंड के बीच कटक में खेला गया दूसरा वनडे इंटरनेशनल उस समय प्रभावित हुआ, जब दूसरी पारी की शुरुआत में फ्लडलाइट्स का टावर बंद पड़ गया। इस तरह मैदान पर पर्याप्त रोशनी नहीं थी तो मैच रोकना पड़ा। एक गेंद बाद मैच शुरू हुआ तो फिर से फ्लडलाइट्स ने धोखा दे दिया। इसके बाद काफी देर मैच रुका रहा। ऐसे में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की किरकिरी हो गई। पाकिस्तान के फैंस भी बीसीसीआई की मजाक उड़ाने में आगे रहे और उन्होंने यहां तक कह दिया कि पीसीबी फ्लडलाइट्स डोनेट कर सकती है।
दरअसल, 8 फरवरी को पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के दौरान फ्लडलाइट्स की वजह से कीवी टीम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र फील्डिंग करते समय एक कैच पकड़ते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए थे। ऐसे में भारतीय फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी का मजाक उड़ाया था। अब पाकिस्तान के फैंस कटक मे फ्लडलाइट्स खराब होने पर बीसीसीआई पर हावी हो गए। हालांकि, रचिन का केस फिर भी हैरान करने वाला था, क्योंकि उनके माथे पर गेंद लगी थी और खून पानी की तरह बहा था। यहां किसी को चोट नहीं लगी, बल्कि तकनीकि खराब के कारण फ्लडलाइट्स बंद हो गई थीं।
कटक में फ्लडलाइट्स बंद होने पर पाकिस्तान के एक शख्स ने कमेंट किया कि पीसीबी अपनी पुरानी फ्लडलाइट्स को बीसीसीआई को डोनेट कर सकता है।
एक अन्य शख्स ने लिखा, “कल, ज्यादातर लोग पाकिस्तान के फ्लडलाइट्स का मजाक उड़ा रहे थे, कटक के बाराबती स्टेडियम में भी यही समस्या है। क्या बीसीसीआई को शर्म नहीं आती?”
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस ने लिखा, “मोहसिन नकवी बीसीसीआई को कुछ पैसे डोनेट कर दो। वे नई फ्लडलाइट्स अफॉर्ड नहीं कर सकते। या फिर आप कुछ पुरानी चाइनीज लाइट्स को डोनेट कर सकते हैं, जो गद्दाफी स्टेडियम में यूज हो चुकी हैं।”
सदीद अली लिखते हैं, “दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड? सिर्फ ना का रिच।”
हाल ही में, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती ने कहा कि राज्य निकाय बाराबती स्टेडियम के नवीनीकरण को लेकर सरकार के साथ बातचीत कर रहा है। मोहंती ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “इसका नवीनीकरण होना था, यह बहुत पुराना स्टेडियम है। हमारे पास सभी सुविधाएं हैं, जैसा कि आप देख सकते हैं, हमने आंशिक नवीनीकरण किया है। हम सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं।”