शाहजहांपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग देर रात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमे महिला समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। दोनों लोग बरेली के रहने वाले थे।

बरेली के प्रेम नगर क्षेत्र के मुहल्ला जोगी नवादा निवासी देवेश उर्फ दीपू शर्मा, प्रेम नगर क्षेत्र मुहल्ला भूड़ निवासी विवेक जौहरी की पत्नी शिप्रा जौहरी बाइक से बरेली की ओर जा रहे थे। लखनऊ−दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरतारा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सामने रात 12 बजे बाइक में अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी। जिससे देवेश की मौके पर मृत्यु हो गई।

पुलिस ने घायल शिप्रा जौहरी को बरेली मोड़ स्थित मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। दोनों लोग कहां से आ रहे थे इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया की दोनों के स्वजन को हादसे के बारे में बता दिया गया है। हादसा किस वाहन से हुआ इसकी जानकारी की जा रही है। 

एक अन्य हादसे में प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु हुए घायल

बरेली से प्रयागराज श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे देनों वाहनों के चालक घायल हो गए। कुछ यात्रियों को भी चोटें आईं हैं। चालक ट्रैक्टर ट्राली को हाईवे पर बने अवैध कट से निकालकर गलत दिशा में लेकर आ गया था तभी यह हादसा हुआ। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

50 यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी बस

बरेली के फरीदपुर निवासी मुनेंद्र सिंह ट्रैवल एजेंसी की बस में 50 यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रहे थे। रात लगभग साढ़े दस बजे तिलहर पहुंचे तभी चीनी मिल से गन्ने की तौल कराकर जा रहे चालक ने ट्रैक्टर ट्राली को हाईवे पर बने अवैध कट से गलत दिशा में मोड़ दिया, जिस कारण बस उसमें टकरा गई। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली दो हिस्सों में बंट गई। जबकि बस सड़क किनारे खंती में चली गई। ट्रैक्टर ट्राली कटरा के बिल्लीगंज निवासी राजेंद्र गंगवार की बताई जा रही है।

सभी घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती

बस चालक मुनेंद्र, बरेली के शांतिबिहार कालोनी निवासी रामसरन सहित आठ यात्री घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां हालत सामान्य है। बस में महिलाएं व बच्चे भी सवार थे। उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। जबकि ट्रैक्टर चालक को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेेज में भर्ती कराया गया है। उसका नाम पता नहीं चल सका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker