शिंदे गुट में शामिल होंगे उद्धव की पाटी के 6 सांसद, शिवसेना के नेता का बड़ा दावा

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव गुट के छह सांसद पार्टी छोड़कर शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट में शामिल हो सकते हैं। ऑपरेशन टाइगर’ के जरिए ठाकरे गुट के 9 में से 6 सांसद शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।
शिवसेना सांसद ने क्या कहा?
इस मामले पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने प्रतिक्रिया दी है।शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, “पूरा शिवसेना UBT खत्म होने वाला है। महाराष्ट्र में यूबीटी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद, अधिकारी सभी पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। संजय राउत, आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे के अलावा अब कोई भी उनके साथ नहीं रहने वाला है ।”
अटकलें लगाई जा रही है कि उद्धव गुट शामिल नेताओं की भविष्य की चिंता है। वे सभी अगले पांच साल तक मजबूत गठबंधन सरकार में रहना चाहते हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में एमवीए की करारी हार हुई है।