दो कार में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू, इंजन से उठा धुआं, फिर बॉडी तक पहुंची
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2025/02/ghfgh-780x470.jpg)
नोएडा, नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर 2 कार में अचानक आग लगने से सड़क पर अफरा तफरी मच गई। ये वाहन बीच रोड पर जल रहे थे, इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। फायर विभाग को घटना की सूचना मिली तो मौके पर एक-एक फायर सर्विस यूनिट की गाड़ी भेजकर आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन दोनों कारें जल गई हैं। ये आग कार के इंजन से लगी और पूरे बॉडी को चपेट में लिया था।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रात आठ बजकर दो मिनट पर सूचना मिली कि सेक्टर 57 ट्रैफिक सिग्नल पर एक थार कार में आग लगी है। चालक काम पूरा कर सेक्टर 12 की तरफ घर को जा रहे था। इस कार के इंजन में पहले धुआं उठा और बंद हो गई। जब चालक दोबारा से स्टार्ट करने की कोशिश तो अचानक इंजन में आग लग गई। इस दौरान कार में सिर्फ एक व्यक्ति सवार था।
उसने उतर कर अपनी जान बचाई। कार तब तक 60 प्रतिशत जल चुकी थी। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इसी तरीके से सेक्टर 63 थाना क्षेत्र स्थित रोजा जलालपुर चौकी के पास बुधवार रात 10 बजकर 54 मिनट पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली। गनीमत ये रही कि कार में मौजूद सीएनजी सिलेंडर के फटने से पहले फायर विभाग की गाड़ी पहुंच गई। अगर सिलेंडर फट जाता तो वहां पर बड़ा हादसा होने की संभावना थी।