मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश, दो पायलट जख्मी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का लड़ाकू विमान, मिराज 2000 खेत में क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए। क्रैश के बाद विमान में आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंच गए थे। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर ये घटना हुई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। लड़ाकू विमान के क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल सका है।