पुष्पा 2 का ये सपना 62 दिनों में भी नहीं हुआ पूरा, इतने करोड़ पर बंद हुआ खाता

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसा इतिहास लिखा है, जिसे मिटा पाना किसी भी फिल्म के लिए बहुत ही मुश्किल है। बीते साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म गेम चेंजर से लेकर इमरजेंसी सहित कई बड़ी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर खतरा बनी रही। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म ने सबसे अच्छा कलेक्शन हिंदी भाषा में किया है। 

62 दिनों तक बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर जमकर बैठी पुष्पा 2 का खाता अब फाइनली बंद हो चुका है। इस मूवी का खाता कितने पर क्लोज हुआ। सभी भाषाओं में मूवी ने कितना बिजनेस किया और साथ ही दुनियाभर में फिल्म ने टोटल कमाई कितने करोड़ की रही, चलिए जानते हैं हर डिटेल: 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62 दिनों में पुष्पा 2 ने कमाए इतने करोड़

400 से 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पुष्पा 2 की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 171.25 करोड़ के साथ हुई थी। इसके बाद तो पहले वीकेंड पर ये फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी और देखते ही देखते इंडिया में फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला। 36 दिनों तक इस फिल्म ने इंडिया में करोड़ों की कमाई की। एक समय बाद फिल्म का कलेक्शन भले ही लाखों में आ गया, लेकिन मूवी की रफ्तार कम नहीं हुई। 

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार के बाद मंगलवार को 62वें दिन पर भी इस मूवी ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में 3 लाख रुपए तक की कमाई की है। 62 दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने इंडिया में नेट कमाई 1233.83 के साथ खाता क्लोज किया है। हिंदी भाषा में फिल्म की टोटल कमाई 812.01, तेलुगु में 341.34 करोड़ की कमाई की थी। 

पुष्पा 2 फाइनल कमाई 

वर्ल्डवाइड 1860 करोड़ रुपए 
इंडिया नेट 1233.83 करोड़ रुपए
ओवरसीज 271 करोड़ रुपए
हिंदी 812.01 करोड़ रुपए
तमिल 58.56 करोड़ रुपए
तेलुगु 341.34 करोड़ रुपए
कन्नड़ 7.77 करोड़ रुपए
मलयालम 14.15 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड अधूरा ही रह गया पुष्पा 2 का ये ख्वाब

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है, लेकिन दुनियाभर में छन्न से पुष्पा 2 का जो सपना टूटा है, उससे मेकर्स के दिल के सौ टुकड़े जरूर हुए होंगे। जवान-बाहुबली 2 और आरआरआर (RRR) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में तो पुष्प 2 सफल रही, लेकिन दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने का सपना अल्लू अर्जुन का अधूरा ही रह गया। 

62 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर टिकने के बावजूद भी सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2000 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1860 करोड़ के आसपास कमाई की। ओवरसीज मार्केट में फिल्म का कलेक्शन 271 करोड़ के आसपास हुआ है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker