इंदौर के दो बड़े स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तमिल भाषा में लिखे ईमेल से भेजा संदेश
मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर के दो बड़े स्कूलों में मंगलवार को बम की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। यह धमकी न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और IPS स्कूल को एक ईमेल के जरिए दी गई। खास बात यह है कि स्कूलों को धमकाने के लिए जो ईमेल भेजा गया था, वह तमिल भाषा में लिखा हुआ था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलने पर पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने दोनों स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने सबसे पहले IPS पब्लिक स्कूल की तलाशी ली थी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। इसके बार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास बम डिस्पोजल स्क्वॉड दिगंबर पब्लिक स्कूल पहुंचा, वहां पर भी उसने बम को ढूंढने के लिए खोजबीन की। हालांकि वहां पर भी कुछ नहीं मिला। धमकी मिलने के बाद सावधानी बरतते हुए स्कूल आए बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था।
इस बारे में जानकारी देते हुए शहर के तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने कहा, ‘NDPS स्कूल के प्रिंसिपल ने मुझे एक ई-मेल के बारे में जानकारी देने के लिए फोन किया। हमने अपने साइबर विशेषज्ञों से इसकी जांच कराई, जिन्होंने बताया कि यह एक फर्जी धमकी है।’
आगे पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वह मेल तमिल भाषा में था और उसमें ऊपर लिखा हुआ था कि दिगंबर और IPS स्कूल में बम ब्लास्ट करेंगे। उसमें 1.45 का टाइम भी डाला हुआ था। साइबर टीम ने जब मेल की जांच की तो पता चला कि वह हॉटमेल से भेजा गया था। अभी कुछ संदिग्थ नहीं मिला है। BDDS (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम स्कूल परिसर की जांच कर रही है।’