उत्तराखंड: पूर्व प्रधान ने जहर खाकर की आत्महत्या, पत्नी की हालत नाजुक

बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट गांव में दंपती ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में दोनों गंभीर हालत में निजी वाहन से उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया। इस बीच पति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। घटना से ग्रामीण हैरान हैं। पति-पत्नी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

ऊंचाकोट गांव के पूर्व ग्राम प्रधान विजय कुमार (52) पुत्र हरीश चंद्र और उनकी पत्नी सुनीता देवी ने रविवार शाम को अपने घर में विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसके बाद सुनीता ने विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी फोन पर अपने घर से कुछ दूरी पर रहने वाली अपनी देवरानी को दी। यह बात सुन देवरानी के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस पर उसने अपने पति प्रमोद को यह बात बताई।

अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही व‍िजय की हो गई मौत

पूर्व प्रधान विजय कुमार के भाई प्रमोद कुमार ने तुरंत गांव में रहने वाले होमगार्ड जवान आनंद बल्लभ शास्त्री को फोन से इस मामले की जानकारी दी और वह मौके की ओर दौड़ा। आनन-फानन में होमगार्ड आनंद बल्लभ भी घटना स्थल पर पहुंचे गए। वहां दोनों की हालत देख होमगार्ड जवान के भी होश उड़ गए। स्वजन व ग्रामीणों की मदद से होमगार्ड आनंद बल्लभ निजी वाहन से बेसुध पति-पत्नी को लेकर सीएचसी गरमपानी के लिए रवाना हुआ। इस बीच पूर्व प्रधान विजय कुमार ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबिक उनकी पत्नी सुनीता को प्राथमिक उपचार देने के बाद सीएचसी गरमपानी से 108 एंबुलेस सेवा से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

सुनीता की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि सुनीता की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पति-पत्नी के आत्मघाती कदम उठाने की इस घटना से ग्रामीण हैरत में हैं। ग्रामीणों के अनुसार विजय कुमार पूर्व में गांव के प्रधान रह चुके हैं। दोनों पति-पत्नी बेहद मिलनसार स्वभाव के बताए जा रहे हैं। पति-पत्नी के विषाक्त पदार्थ खाने के पीछे के कारणों का अभी कुछ पता नहीं लग सका है। इस घटना से गांव में मातम पसरा है और स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker