MMS लीक होने पर पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा…

पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान का कुछ दिनों पहले प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था। सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी हंगामा मचा और यूजर्स ने उन्हें खूब लताड़ लगाई। हालांकि, इम्शा ने इसे फर्जी वीडियो करार दिया। इसके बावजूद, लोगों की आलोचनाएं बंद नहीं हुईं तो तंग आकर बीते साल नवंबर में वह सोशल मीडिया से दूर हो गईं। उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही बंद कर दिया और लोगों से दूरी बना ली। इसके बाद से उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था।

मशहूर टिकटॉकर अब एक इंटरव्यू में नजर आई हैं। उन्होंने फिर से यह बात कही कि वीडियो नकली था। इम्शा ने इस बारे में बताया कि ऐसी घटना की वजह से किस तरह उनका जीवन प्रभावित हुआ। उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने फर्जी वीडियो की जांच की है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। नवंबर के बाद से 30 जनवरी को इम्शा रहमान की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति रही। नुक्ता पाकिस्तान के साथ साक्षात्कार में युवा टिकटॉकर ने फेस मास्क लगाया था और हुडी पहनी हुई थी।

‘फेक वीडियो बनाना कूल नहीं’

इम्शा रहमान ने कहा, ‘मैंने वीडियो देखा। मुझे ऐसा लगा जैसे कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई हो। मैं यूनिवर्सिटी नहीं जा सकती। मैं लोगों का सामना नहीं कर पा रही हूं। मुझे बहुत सारे लोगों ने जान से मारने की धमकियां दी हैं।’ इंटरव्यू में इम्शा ने फेक वीडियो बनाने वालों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि फर्जी वीडियो बनाना और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट करना कूल है। लेकिन वे यह नहीं जानते कि इसका सामने वाले के जीवन पर कितना गंभीर असर पड़ता है।’ उन्होंने कहा कि जब वीडियो वायरल हुआ उस समय भी मैं सफाई दे सकती थी, मगर मैंने कानून का रास्ता चुना। मैं पहले ऐसा करने वाले को सजा दिलवाना चाहती थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker