फैजाबाद रोड पर एलडीए की टीम ने चलाया बुलडोजर, अवैध कब्जेदारों ने की नोक झोंक

लखनऊ, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फैजाबाद रोड पर एलडीए की जमीन से अवैध कब्जा हटाया है। इस दौरान अवैध कब्जदारों से एलडीए टीम की नोकझोंक भी हुई। एलडीए अधिकारियों का कहना है कि अर्जित भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा किया गया था। इसी को लेकर कार्रवाई हुई है। यह अवैध कब्जा एक कंपनी की तरफ से किया गया था।
वहीं, बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त करने के बाद मौके पर मौजूद कंपनी के लोगों ने नोक झोक करते हुए आरोप लगाया कि गलत ढंग से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके कारण उनकी बाउंड्री और गोदाम टूट गया। एलडीए जोन 6 के जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।





