पटना के हॉस्टल में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने चार छात्र शराब पीते गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना के बीएन कॉलेज हॉस्टल में शराब पार्टी का मामला सामने आया है। पटना पुलिस ने शुक्रवार देर रात हॉस्टल में छापेमारी कर चार छात्रों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पीहरबोर थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर हॉस्टल पहुंची थी। पुलिस ने मौके से विदेशी शराब की बोतल भी बरामद की है। इसके बाद पुलिस ने जैक्सन और मिंटो हॉस्टल में भी छापा मारा। हालांकि, वहां से कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला।

रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बीएन कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों को शराब पार्टी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस के अचानक आने से हॉस्टल में अफरातफरी मच गई। गिरफ्तार छात्र पुलिस से माफी मांगने लगे। उन्होंने परीक्षा और करियर खराब होने का हवाला देते हुए छोड़ने की गुहार भी लगाई। हालांकि, पुलिस उन्हें थाने ले गई।

थाने में पुलिस ने सभी छात्रों का ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट किया, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। उनके खिलाफ शराबबंदी कानून के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने शहर के अन्य हॉस्टलों की भी तलाशी ली। इस ऐक्शन से पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पटना में पुलिस सख्ती बरते हुए है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker