मोकामा में फायरिंग के सिलसिले में तीन के खिलाफ FIR दर्ज

मोकामा के पंचमहला के नौरंगा गांव में बुधवार की शाम हुई फायरिंग के सिलसिले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानेदार प्रह्लाद झा द्वारा प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की दोपहर तीन बजे सूचना मिली थी कि सोनू और मोनू ने हेमजा गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह से रुपयों के लेन-देन के विवाद में उसे घर से बेदखल कर ताला लगा दिया है।

वह दारोगा सुजीत कुमार यादव समेत सिपाही को लेकर 15 मिनट में मौके पर पहुंचे। पुलिस जब घर का ताला खोलने लगी तो मुकेश ने कहा कि पूर्व विधायक अनंत सिंह आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद अनंत सिंह 15-20 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहा।

‘दारोगा भागो यहां से, अब मामला हम देखेंग’

धमकी देते हुए बोले कि दारोगा भागो यहां से, अब मामला हम देखेंगे। उनके समर्थकों ने भी पुलिस को धक्का देकर हटाया दिया और ताला खोलकर सोनू-मोनू के नौरंगा गांव स्थित घर चले गए। पुलिस जब नौरंगा गांव पहुंची तो वहां फायरिंग हो रही थी।

पता चला कि अनंत सिंह एवं उनके समर्थक और सोनू-मोनू के बीच फायरिंग हो रही है। पुलिस के आने पर फायरिंग रुक गई और दोनों पक्ष भाग निकले। तीन खोखे मिले।

पूर्व विधायक ने राइफल से की हवाई फायरिंग:

सोनू और मोनू की मां सह नौरंगा जलालपुर की मुखिया कुमारी उर्मिला सिन्हा की प्राथमिकी के अनुसार, वारदात 4.30 बजे की है। वह घर के बाहर पोते के साथ टहल रही थीं, तभी पूर्व विधायक अनंत सिंह कई वाहनों से तेज रफ्तार में उनकी तरफ आते दिखे।

पहले तो लगा वे उनसे मिलने आ रहे हैं, लेकिन घर के बाहर वाहन रुकते ही अनंत सिंह ने राइफल से हवाई फायरिंग की। इसके बाद उनके साथ समर्थक टीटू, रौशन, बनरा एवं अज्ञात अपराधी जान मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।

मुकेश ने लगाया पिस्टल से पत्नी को जख्मी करने का आरोप

तीसरी प्राथमिकी मुकेश कुमार सिंह ने कराई है। प्राथमिकी के अनुसार, लखीसराय के बड़हिया स्थित ए टू जेड प्लस चिमनी का 13,000 मासिक पर मुंशी था। एक जून 2022 से इस चिमनी भठ्ठे को सोनू और मोनू संचालित करने लगे, इसलिए उसने नौकरी छोड़ दी थी। कई बार कहने के बाद वह दोबारा आया, लेकिन नियमित वेतन भुगतान नहीं होने के कारण उसने फिर काम छोड़ दिया।

इसी खीज में सोनू और मोनू अपने गुर्गे सौरभ कुमार, गौतम कुमार एवं कन्हैया कुमार के साथ हरवे हथियार लेकर घर पर आ धमके। उसे घर के अंदर से निकालकर बाहर ले गए।

उसकी पत्नी के चेहरे पर पिस्टल के बट से मारा और मकान पर ताला जड़ दिया। इस दौरान सोनू ने कहा कि 60 लाख रंगदारी टैक्स दो, वरना तुम्हें जान से मार दूंगा। जाते समय वे मोबाइल भी छीनकर ले गए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker