कचरा अपशिष्ट के बनाए गए कूड़ा घर में नहीं जा रहा गांव से निकलने वाला कूड़ा

कुरारा, विकास खंड क्षेत्र के मनकी खुर्द गांव में कचरा अपशिष्ट के बनाए गए कूड़ा घर में गांव से निकलने वाला कूड़ा अभी तक नही डाला जा रहा है। तथा इस स्थान तक जाने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है लाखो की लागत से निर्मित कूड़ाघर बेमकसद साबित हो रहा है।
क्षेत्र के मनकी खुर्द गांव में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा टीन शेड का निर्माण कराया गया है लेकिन इसमें ताला लगा रहता है।

गांव की साफ सफाई व्यवस्था के लिए कूड़ा गाड़ी लगाई गई है। तथा कूड़ा एकत्र कर इस अपशिष्ट को कूड़ा घर में डालने की व्यवस्था की गई है। लेकिन अभी तक इसकी शुरुवात नही हो सकी है। यह टीन शेड शो पीस बनकर खड़ा है। ग्रामीणों ने इस शेड को शुरू कराए जाने की मांग की है।





