मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, रॉ जूट की बढ़ाई MSP, जानें पूरी डिटेल

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जूट किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उसने मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रॉ जूट का मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) 6 फीसदी यानी 315 रुपये बढ़ा दी है। अब किसानों को एक क्विटंल रॉ जूट के बदले 5650 रुपये मिलेंगे। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक की बाद यह जानकारी दी है।

पीयूष गोयल ने कहा कि नया एमएसपी अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर 66.8 फीसदी का रिटर्न सुनिश्चित करता है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। कच्चे जूट की एमएसपी 2014-15 में 2,400 रुपये प्रति क्विंटल थी। यह 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसका मतलब है कि एक दशक के दौरान सरकार ने रॉ जूट की एमएसपी 2.35 गुना बढ़ाई है।

जूट कंपनी के शेयरों में एक्शन

रॉ जूट की एमएसपी बढ़ाने का असर जूट कंपनियों के शेयरों में भी दिख रहा है। Ludlow Jute & Specialities Ltd के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। यह एनएसई पर 4.64 फीसदी उछाल के साथ 238.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। Cheviot Co Ltd भी जूट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। इसके शेयरों में भी 1 फीसदी से अधिक का उछाल आया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker