कड़ाके की ठंड में भी जल रहे जंगल, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में नुकसान
फायर सीजन को अभी एक माह का समय शेष है। अभी से जंगलों के जलने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। सोमवार रात क्षेत्र के तीन जंगलों में आग धधक उठी। वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रात में ही आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को अराजक तत्वों ने कालापाथरी वन पंचायत के जंगल में आग सुलगा दी। कुछ ही देर में ही आग विकराल हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम देर रात तक आग बुझाने में जुटी रही। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं, नगर के शैल बेंड और कालीमठ के जंगल में सोमवार रात अचानक आग धधक गई। सूचना पर दमकल कर्मियों की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। कई घंटे की मशक्कत के बाद यहां आग पर काबू पाया जा सका।