हरिद्वार में लापता फैक्ट्री कर्मचारी का शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला…
सिडकुल क्षेत्र से लापता फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है। कर्मचारी के दोस्तों ने ही शराब पिलाने के बहाने उसकी हत्या की और शव को जंगल में छिपा दिया। पुलिस ने जीजा-साले को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव बरामद करते हुए गुत्थी को सुलझा लिया। फरार तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।
पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी सहित पुलिस टीम को शाबाशी दी है। पुलिस के मुताबिक, सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने 16 जनवरी को अपने भाई तेजपाल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
काल डिटेल निकाली और बैंक खाते की डिटेल चेक की
पुलिस ने उसकी काल डिटेल निकाली और बैंक खाते की डिटेल चेक की गई। जिसके बाद अहम सुराग मिलने पर पुलिस ने राहुल निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आरोपित राहुल ने अपने साले मोहित व रोहित के साथ मिलकर हत्या की बात कुबूली।
तेजपाल रखता था बुरी नजर
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि राहुल व तेजपाल सिडकुल की एक कंपनी में साथ काम करते थे। तेजपाल ब्याज पर पैसे चलाता था और राहुल समय पर उससे पैसे लेता रहता था। तेजपाल का उसके घर आना जाना लगा रहता था। राहुल का आरोप है कि तेजपाल उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। साथ ही, तेजपाल के पैसे पर भी राहुल की नजर थी।
ईंट से हमलाकर कर दी हत्या
उसने अपने रिश्ते के साले मोहित व रोहित निवासीगण गांव हलालपुर सहारनपुर हाल निवासी मोहल्ला कड़च्छ के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और शराब पीने बुलाया। ईंट से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को झाड़ियों से ढककर फरार हो गए।
जंगल से शव बरामद
मंगलवार को पुलिस ने आरोपित राहुल, उसके साले मोहित की निशानदेही पर वर्क्स हास्टल के ठीक सामने मजार के पास जंगल से शव भी बरामद कर लिया। बताया कि मौके से ईंट भी बरामद हुई है। फरार चल रहे रोहित की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई है।