नक्सलियों के लिए काल बना ‘नेत्रा-2’, इतनी सफाई से 19 को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ीघाट- भालुडिग्गी की पहाड़ियों में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली जयाराम उर्फ चलपति भी शामिल है। जवानों को यह सफलता नेत्रा 2 की मदद से मिली है। सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन यानी तीसरी आंख की मदद से जंगल में छिपे नक्सलियों का पहले पता लगाया और फिर एक- एक करके ढेर किया। एंटी नक्सल ऑपरेशन में ड्रोन फोर्स के बहुत काम आ रही है। नक्सलियों की मौजूदगी वाली पहाड़ियों पर फोर्स के जवान 6 ड्रोन उड़ा रही थी। इस वजह से उन्हें जंगल के बीच में छिपे नक्सलियों के मूवमेंट को भांपने में मदद मिली और सुरक्षाबलों में कैजुअल्टी नहीं के बराबर रही।

बता दें कि केंद्र सरकार ने नक्सल बेल्ट में तैनात पैरा मिलिट्री फोर्स के हर बटालियन को दो ड्रोन कैमरा दिए हैं। नेत्रा 2 नाम के ये मिनी ड्रोन छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे नक्सल सफाए के अभियान में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले जवान ड्रोन उड़ाकर आसपास के इलाकों की अच्छी तरह से पड़ताल करके ही मूवमेंट करती है। जवानों को इससे बड़ी सफलता भी मिल रही है। छत्तीसगढ़ में साल 2025 में अब तक 47 नक्सली मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। वहीं साल 2024 में 247 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए। छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा एनकाउंटर 4 अक्टूबर 2024 को हुआ था।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 19 नक्सली दो दिनों के ऑपरेशन में मारे गए हैं। विशेष बात यह है कि सीसी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। वह ओडिशा कैडर का नक्सली था, जो छत्तीसगढ़ में मारा गया है। सीसी मेंबर का मारा जाना नक्सली ऑपरेशन के इतिहास में पहली घटना है। उस पर करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम था। छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग करने पर आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करना है। जवानों को हर तरह की तकनीकी मदद दी जा रही है। ड्रोन से भी माओवादी गतिविधियों की निगरानी हो रही है।

मुठभेड़ में 19 नक्सली मारे गए, तीसरा बड़ा ऑपरेशन

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बस्तर के बाद गरियाबंद जिले में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। यह अब तक का तीसरा बड़ा नक्सल ऑपरेशन है। यहां सुरक्षाबलों ने 36 घंटे में 19 से ज्यादा नक्सलवादियों को मार गिराया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट जंगल में मुठभेड़ हुई। सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है। बस्तर में फोर्स के बढ़ते दबाव के बाद नक्सली दूसरे सीमावर्ती इलाकों में शिफ्ट हो रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker