BPSC पर गुरु रहमान ने PM मोदी और CM नीतीश को खून से लिखा पत्र, बोले- छात्रों के लिए गर्दन कटाने को तैयार
बिहार में BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। BPSC अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इन अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग को अपना ठिकाना बनाया है और वही इनका प्रदर्शन चल रहा है। अब रहमान गुरु ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खत लिखा है। गुरु रहमान ने अपने खून से यह खत लिखा है।
गुरु रहमान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘BPSC की 70वीं परीक्षा में जिस तरह बापू परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी हुई मैं उसकी बात उठा रहा हूं। मैं नॉर्मलाइजेशन की बात उठा रहा था। जब बच्चों के मन में यह संशय आ गया है कि गड़बड़ी हुई है तब वैसी परिस्थिति में लोकतांत्रिक देश की यह मांग होती है कि वो बच्चों की मांग को मानें।
34 दिन से हमारे बच्चे ठंड में बैठे हुए हैं, वो भूखे-प्यासे हैं लेकिन किसी के कान पर जू तक नहीं रेग रही है। इसलिए मैंने पीएम, सीएम, गवर्नर और बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को खून से खत लिखा है। इसमें कहा है कि अब भी आप जागिए और बच्चों की मांगों पर ध्यान कर परीक्षा रद्द कीजिए।’
इसके साथ ही गुरु रहमान ने आगे यह भी कहा कि अगर मेरा खून बच्चों के काम आ जाए और फिर से परीक्षा हो जाए तो मैं मरने के लिए भी तैयार हूं। मुझे अपना हाथ काटना हो या गर्दन कटाना हो तब भी तैयार हूं। इसके साथ ही गुरु रहमान ने छात्रों से ऐसा ना करने की भी अपील की है।
बहरहाल बता दें कि पटना में चल रहे बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और जन सुराज के समर्थक प्रशांत किशोर ने भी समर्थन दिया है। प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर आमरण अनशन भी किया था। यह मुद्दा अब अदालत की चौखट तक जा पहुंचा है। हालांकि, बिहार लोक सेवा आयोग बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई परीक्षा को दोबारा ले चुका है लेकिन प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी सभी परीक्षा केंद्रों पर ली गई परीक्षा को रद्द करने की मांग करते रहे हैं।