सैफ अली खान का वायरल वीडियो देख इस नेता ने दिया विवादित बयान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही हर पल उनको लेकर अपडेट्स सामने आ रहे हैं। बीते दिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हाई सिक्योरिटी के बीच अभिनेता घर पहुंचे थे। एक्टर के फैंस ये उनकी एक झलक देखने के लिए आस लगाए हुए थे।

ऐसे में जब सैफ की घर में घुसते हुए का क्लिप सामने आया तो लोगों के बीच वीडियो को लेकर अलग अलग राय बट गई है। इसी कड़ी में एक मशहूर राजनेता ने सैफ अली खान का वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट में उनकी सेहत पर सवाल खड़े किए हैं।

“अस्पताल से निकलते ही इतना फिट?”

सैफ अली खान की सेहत पर सवाल उठाने वाले राजनेता शिवसेना (शिंदे) लीडर संजय निरुपम हैं। संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है!’

16 जनवरी को हुई थी घटना

सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल में बीते हैं। 16 जनवरी को घर पर हुए हमले में घायल एक्टर सैफ अली खान एक ऑटो चालक की मदद से अस्पताल पहुंचे थे। हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार, उनके शरीर पर कई चोटें थीं। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी भी हुई है।

सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान अस्पताल पहुंची थीं। इस दौरान उनका हाल-चाल जानने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे थे। बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रोहिल्ला फकीर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

बात करें अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी की तो मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। आरोपी को 24 जनवरी तक की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। मंगलवार की सुबह, पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए सैफ के आवास पर भी गई थी। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है।

पुलिस के बयान के मुताबिक, शहजाद चोरी के इरादे से बिल्डिंग में घुसा और सैफ की नौकरानी से भिड़ गया। जब सैफ ने हस्तक्षेप किया, तो उसने अभिनेता पर हमला कर दिया और मौका देखकर वहां से भाग निकला।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker