दिल्ली चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, दो विधायक कांग्रेस में हुए शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भी कांग्रेस अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को मंगलवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
ये दोनों विधायक जिनमें पहले राजेश गुप्ता हैं जो किराड़ी विधानसभा से विधायक हैं। वहीं पर दूसरे नंबर पर मुंडका से आप के विधायक धर्मपाल लाकड़ा हैं। वहीं पर आज कालका जी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा भी उपस्थित रहे।
सादगी अंदाज में अलका लांबा ने किया नामांकन
अलका लांबा ने 14 जनवरी को अपने चुनाव कार्यालय के उदघाटन के बाद बेहद सादगी भरे अंदाज में अपना नामांकन दाखिल किया। कालकाजी की जनता को रोड शो या जुलूस की वजह से भारी जाम का सामना न करना पड़े और लोगों के रोजमर्रा के कामों में कोई खलल न पड़े इसलिए अलका लांबा अपने वकीलों की टीम के साथ एक गाड़ी में नामांकन करने पहुंची।
आतिशी के नामांकन जुलूस की वजह से कालकाजी में लगा जाम
गौरतलब है कल सीएम आतिशी के नामांकन जुलूस की वजह से कालकाजी इलाके में भारी जाम लगा और लोग परेशान हुए। इस जाम में एम्बुलेंस तक फंसी रही और आतिशी कल नामांकन दाखिल नहीं कर पाई। अलका लांबा ने कल ही यह बात दिया था कि वह बिना किसी जुलूस या रोड शो के अपने गाड़ी में नामांकन करेंगी क्योंकि वह नहीं चाहती कि कालकाजी की जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े।
चुनाव और गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
वहीं पर विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) और गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। वाहनों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही इलाकों के अंदर गश्त बढ़ा दी गई है। पूर्वी जिला डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर गश्त बढ़ाई गई है।
संदिग्ध वाहनों की पूरी तरह से जांच की जा रही है। गैर कानूनी रूप से शराब और नकदी ले जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह पड़ोसी जिलों की पुलिस के साथ सामंजस्य बैठाकर गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।