नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर सियासत तेज, मीसा भारती ने दिया यह बयान

नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस लेकर अब लालू परिवार से बयान आने शुरू हो गए हैं। ताजा बयान मीसा भारती का सामने आया है। मीसा भारती ने नीतीश कुमार की एंट्री की अटकलों को लेकर जवाब दिया है।

मीसा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के समय तो सियासी उलट-फेर देखने को तो मिलता ही रहा है।

काफी समय से चर्चा भी चल रही है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कुछ होने वाला है। हालांकि, उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार को भाई-भाई बताया।

कुंभ स्नान को लेकर मीसा भारती ने दिया बयान

मीसा भारती ने कहा कि कुंभ नहाने जाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि वहां देश भर से लोग आ रहे हैं। वहां बहुत भारी भीड़ लगती है, वहां जाना फिलहाल संभव नहीं लग रहा है।

आरजेडी को हिंदू विरोधी बताए जाने पर भड़कीं मीसा भारती

आरजेडी को हिंदू विरोधी बताए जाने पर भी मीसा भारती ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि मकर संक्रांति हमलोग भी मनाते हैं।

खरमास खत्म हो गया है, अब हम शुभ काम में लगेंगे। हम इसके खिलाफ क्यों बोलेंगे। मगर कौन हिंदू होने या न होने का सर्टिफिकेट दे रहा है।

नीतीश की एंट्री की अटकलों पर जीतन राम मांझी का आया बयान

सीएम नीतीश कुमार की एंट्री की अटकलों पर जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है। जीतन राम मांझी ने कहा की ये सब खाली अफवाह है।

100 परसेंट अफवाह नहीं बल्कि 1000 परसेंट अफवाह है। नीतीश कुमार ने खुद इन सब बातों को स्वयं स्पष्ट कर दिया है।

रोहिणी के जवाब पर चिराग का पलटवार

वहीं, चिराग पासवान ने रोहिणी आचार्य के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर दिए जाने को सही ठहराया था।

उन्होंने कहा था कि पापा जो बोलते हैं सच बोलते हैं। अब इस मामले पर चिराग पासवान ने भी जवाब दिया है। चिराग पासवान ने कहा मैं मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं, मेरे पापा जिधर रहते थे सत्ता उधर ही होती थी। विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में डबल इंजन की सरकार बरकरार रहेगी, इसमें कहीं कोई शक नहीं है।

बता दें कि चिराग पासवान ने भी मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया है और कई दिग्गजों को उन्होंने आमंत्रण दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker